Nainital-Haldwani News

कम हुआ कोरोना तो सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में बढ़ने लगे मरीज,OPD का समय बढ़ाया जाएगा


हल्द्वानी: कोरोना काल से प्रभावित अस्पतालों का संचालन साल 2020 के आखिर में पुन: शुरू होने लग गया था। डॉ. सुशील तिवारी हॉस्पिटल में भी संचालित होने वाली लगभग सारी ओपीडी एक महीने पहले खोल दी गई थी। लेकिन इनका समय केवल ढाई घंटे के लिए ही निर्धारित किया गया था। अब मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ प्रशासन पहले की तरह पूरे समय ओपीडी खोलने के बारे में विचार विमर्श कर रहा है। जिसका निर्णय जल्द ही एक बैठक कर लिया जाएगा।

दरअसल पिछले महीने एसटीएच पधार कर अपना इलाज कराने वाले लोगों की संख्या 50-60 के पास बनी हुई थी। जो कि सामान्य से काफी कम है। इसका मुख्य कारण कोरोना का भय भी रहा। मगर वैक्सीन के आने के बाद कोविड-19 को धक्का लगा है। जिसकी वजह से लोगों में हिम्मत आई है। अब हॉस्पिटल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या एक बार फिर 600 से अधिक पहुंच गई है। बता दें कि फिलहाल तो ओपीडी खुलने का समय सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: वाह रे प्यार,बिल्ली के लिए बेंगलुरु से नैनीताल पहुंचा कपल,खर्च हुए ढाई लाख रुपए

यह भी पढ़ें: नैनीताल: ग्रामीणों की परेशानी डीएम ने हल कर दी,राशन कार्ड के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि एक फरवरी से ओपीडी के खुलने का समय तीन बजे तक करने का विचार उच्चाधिकारियों के सामने रखा गया है। इसके अलावा डॉ. जोशी ने यह जानकारी भी दी कि कोरोना के आंकड़े पहले से कम आ रहे हैं। जिस वजह से अब चार वार्डों को बंद कर दिया गया है। अब केवल पांच वार्डों में कोरोना संक्रमित मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मरीज बढ़ेंगे तो वार्ड खोल दिए जाएंगे।

बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से काफी कम है। अब अस्पताल प्रबंधन भी चैन की सांस ले पा रहा है। डॉ. जोशी के अनुसार अस्पताल में इस वक्त 36 कोरोना के मरीज भर्ती हैं। जो कि अभी तक के हिसाब से सबसे कम हैं। जिसमें से 18 मरीज गंभीर हालत में हैं। इसके अलावा एक बुज़ुर्ग (उम्र 80 साल) की मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि कि उन्हें डायबिटीज़ की शिकायत भी थी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था पर लटकी तलवार, कर्मचारियों ने कहा इंसाफ नहीं तो काम नहीं

यह भी पढ़ें: ICC ने मोहम्मद नावेद और शाईमन अनवर बट पर लगाया लाइफ बैन, दोनों ने किया था मैच फिक्स

यह भी पढ़ें: सल्ट पहुंचकर सीएम ने अपने साथी को दी श्रद्धांजलि, सपना पूरा करने का किया जनता से वादा

यह भी पढ़ें: देहरादून में सनसनीखेज वारदात,बेटे और बहु ने मां को उतारा मौत के घाट,बचने के लिए रची कहानी

To Top