Nainital-Haldwani News

नैनीताल: ग्रामीणों की परेशानी डीएम ने हल कर दी,राशन कार्ड के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं

हल्द्वानी: राशन कार्ड से जुड़ा काम अब आपके गांव में हो जाएगा। नैनीताल डीएम सविन बंसल को लेकर निर्देश दे दिए हैं। पहले ग्रामीणों को हल्द्वानी या फिर शहरी क्षेत्र में इस कार्य को लेकर जाना पड़ता था। जिले के सभी आठ विकास खण्डों की 44 न्याय पंचायतो मे राशन कार्डो के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। डीएम बंसल ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा समय-समय पर राशन कार्डो सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया जाता है, जिसे ध्यान मे रखकर जिलेभर की सभी योजनाओं के राशन कार्ड, यूनिटो का ऑनलाइन एवं आथंटिकेशन कार्य तथा विभागीय योजनाओ की जानकारी के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। रोस्टर के अनुसार न्याय पंचायतों में सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक, ग्राम्य पंचायत विकास अधिकारी तथा ग्राम्य विकास अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि डीएम सविन बंसल के निर्देशानुसार विकास खण्ड बेतालघाट के न्याय पंचायत में शिमलखां में 30 जनवरी एवं विकास खण्ड कोटाबाग के चार न्याय पचायतों में विकास खण्ड कोटाबाग के न्याय पंचायत स्यात के कोटाबाग में 03 फरवरी, डोला में 09 फरवरी, धमोला मे 19 फरवरी, बैलपडाव में 24 फरवरी, कालाढूगी में 03 मार्च, गिन्तीगांव में 10 मार्च, अमगढी में 16 मार्च में शिविर लगाये जायेगे। इसी तरह विकास खण्ड रामनगर के न्याय पंचायत जोगीपुरा के ढिकुली में 01 फरवरी, मालधनचैड में 09 फरवरी, करनपुर 17 फरवरी, किशनपुर छोई में 25 फरवरी में लगाये जायेगे।

इसी तरह विकास खण्ड हल्द्वानी के न्याय पंचायत लाखनमण्डी में 04 फरवरी, खेडा में 11 फरवरी, बमौरी में 19 फरवरी, बैडापोखरा में 25 फरवरी, लामाचैड खास में 01 मार्च, बमेठा बंगर खीमा में 12 मार्च में लगाये जायेगे। इसी तरह विकास खण्ड ओेखलकाण्डा के न्याय पंचायत मे सुनकोट में 03 फरवरी, नाई में 11 फरवरी, तुषराड में 17 फरवरी, कालाआगर में 26 फरवरी, ओखलकाण्डा मल्ला में 06 मार्च डालकन्या में 12 मार्च में लगाये जायेगे।

To Top