Nainital-Haldwani News

नए वार्ड: टैक्स जमा करने में जुटा हल्द्वानी नगर निगम, एक करोड़ से ज़्यादा होगी सालाना कमाई


हल्द्वानी: नगर निगम प्रशासन ने नए वार्डों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत दी है। हल्द्वानी ब्लॉक के 36 गांवों को दो साल पहले नगर निगम के अंतर्गत लिया गया था। जिन्हें 27 नए वार्डों में बांटा गया था। निगम कुछ समय से इन नए वार्डों पर खासा ध्यान दे रहा है।

इसी कड़ी में इन वार्डों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हाउस और स्वच्छता कर जमा करने के सिलसिले में छूट प्रदान की गई है। अब टैक्स जमा करने की आखिरी तिथि को 31 मार्च तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही कोरोना काल के कारण नगर निगम ने टैक्स में 25 फीसदी छूट देने की भी घोषणा की है। एक तरफ जहां इससे नए वार्डों के पांच हज़ार व्यावसायियों को फायदा होगा तो वहीं निगम भी सालाना एक करोड़ से अधिक की कमाई कर सकेगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: जय हो…गणतंत्र दिवस परेड में अपनी टीम को लीड करेंगे उत्तराखंड के कैप्टन शुभम शर्मा

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस:निकिता आर्य बनी चंपावत में डीएम,लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी

आपको बता दें कि जो नए 27 वार्ड दो साल पहले नगर निगम के अंतर्गत बनाए गए थे। उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हाउस टैक्स जमा कराना है। पिछले साल मार्च में शासन ने आदेश जारी किए थे कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से हाउस टैक्स लिया जाए। वैसे टैक्स में मिलने वाली छूट की अवधि 30 जून तक रहती है। लेकिन कोरोना के आगमन के बाद अब इसे 31 मार्च किया गया है। इसके साथ ही आवासीय परिवारों को हाउस व स्वच्छता कर में दस साल तक छूट प्रदान की गई है।

निगम प्रशासन ने नए वार्डो में टैक्स संबंधी प्रपत्र भी बांटने शुरू कर दिए हैं। जो कि 12 वार्डों में बांटे भी जा चुके हैं। प्रभारी कर अधीक्षक पूजा चंद्रा ने बताया कि व्यावसायियों को स्वकर के प्रपत्र भरकर निगम में जमा कराने को कहा गया है। 

साथ ही आपको बता दें कि टैक्स प्रणाली ऑनलाइन की जा रही है। इसके लिए शहरी विकास निदेशालय ने सारा बैकलॉग रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर में अपलोड भी कर दिया है। नए वित्तीय वर्ष में इसके शुरू होने से लोगों को घर बैठे टैक्स जमा करने का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: काशीपुर रोड पर ट्रक चालक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

यह भी पढ़ें: कालापानी तक बनेंगे दस पुल, आपदा और जाम की समस्या से मिलेगा निजात, जल्द शुरू होगा निर्माण

यह भी पढ़ें: बुरे हालातों से गुज़र रहा है उत्तराखंड रोडवेज, भुगतान के लिए तरस गए मौजूदा और रिटायर्ड कर्मी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी पंचायत घर:नकली शराब पर स्टीकर लगाकर बना रहे थे बेवकूफ, पुलिस ने पकड़ा रैकेट

To Top