Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी फायरिंग मामले का मेन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, बताई पूरी कहानी

हल्द्वानी: नगर में बीते दिनों सर्राफा कारोबारी पर हुई फायरिंग (HALDWANI FIRING CASE) के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने इस पूरे गोली कांड के मामले में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी (HALDWANI POLICE ARRESTED MANOJ ADHIKARI) को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को अवैध देसी तमंचा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी मिली है। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र (HALDWANI SP CRIME DR. JAGDISH CHANDRA) ने बताया कि मनोज अधिकारी सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी।

ऐसे में मनोज अधिकारी की नौकरी चली गई थी और उससे उस को काफी नुकसान भी हुआ था। वहीं, मनोज तिवारी के माता-पिता को भी राजीव ने परेशान किया था। इसलिए उसने भरपाई के लिए सर्राफा कारोबारी (JEWELLER FIRING CASE HALDWANI) राजीव वर्मा से पैसे मांगे। जब राजीव वर्मा ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने राजीव को धमकी दी।

बाद में राजीव के ऊपर मनोज अधिकारी ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और वह फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी समेत अन्य दो बदमाशों को भी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है, फिलहाल इस पूरे मामले में फरार एक आरोपी जिम्मी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

To Top