हल्द्वानी: नगर में चोरी की वारदातों को कम करने की ओर अग्रसर हल्द्वानी पुलिस फिलहाल एक जोड़ी जूते खोजने में जुटी हुई है। जी हां, रिटायर्ड कर्नल के जूते उनके घर के गेट से चोरी हो गए। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
ये मामला भोटियापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में आस्था बिहार पनचक्की चौराहे के पास का है। स्थानीय निवासी 64 वर्षीय पीसी जोशी कर्नल रह चुके हैं। सेवानिवृत्ति की जिंदगी व्यतीत कर रहे पीसी जोशी ने जूता चोरी की शिकायत हल्द्वानी कोतवाली में की है।
पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने बताया कि छह अगस्त को घर के गेट के पास रखे करीब 10199 रुपए कीमत के एक जोड़ी जूते चोरी हो गए। ऑनलाइन मंगवाए इन जूतों की तस्वीर भी रिटायर्ड कर्नल ने तहरीर के साथ पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें: JCP चलाएगी भ्रष्टचारियों पर JCB,भावना पांडे ने हल्द्वानी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल द्वारा जूता चोरी की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर गई। जहां वादी ने मामले की लिखित शिकायत दी। जिसमें पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में कूड़ा बीनने वाले लड़के जूता चुराते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कूड़ा बीनने वाले लड़कों से पड़ताल की जा रही है। चौकी प्रभारी व एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र के मुताबिक शीघ्र ही आरोपित का पता लगा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM हरीश रावत को ट्विटर ने किया ब्लॉक,बोले मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है
यह भी पढ़ें: मुंबई और बंगलूरू के लिए फ्लाइट शुरू, दो घंटे में पूरा होगा सफर, पूरी खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं सफलता, भारत ने चांद पर भी ढूंढ निकाला पानी, देहरादून में विश्लेषण जारी