Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी रामपुर रोड को Safe बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे 72 लाख रुपए

हल्द्वानी रामपुर रोड को Safe बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे 72 लाख रुपए

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है। लोनिवि ने सर्वे के बाद 72 लाख रुपए का बजट तैयार किया है। जिसकी मदद से सिंधी चौक से लेकर टांडा की दूसरी क्रॉसिंग तक सड़क सुरक्षा से जुड़े काम होंगे। करीब 19 किमी लंबी इस सड़क से जुड़े कामों के लिए बजट जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रामपुर रोड सबसे अधिक सड़क हादसों की गवाह बनती आई है। गौरतलब है कि स्थानीय वाहन चलने के अलावा इस रोड पर बस, ट्रक व खनन वाहनों का अधिक प्रेशर रहता है। दूसरी बात ये भी है कि आगामी ठंडों के मौसम में कोहरा भी सड़क हादसों के बड़ी वजह बनेगा। इसलिए प्रशासन ने अब इस ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

इसके मद्दनेज़र लोनिवि ने 19 किमी सड़क पर रोड सेफ्टी से जुड़े उपकरण लगाने के लिए हाल में सर्वे किया था। जिसमें हल्द्वानी डिवीजन के अंदर टांडा की दूसरी क्रॉसिंग तक की सड़क आती है। इसके आगे का हिस्सा क्षेत्र ऊधमसिंह नगर में आता है। अपने डिवीजन में आने वाली सड़क की सुरक्षा की दृष्टि से लोनिवि ने प्लान बनाया है।

जिसके तहत सिंधी चौकी से लेकर टांडा जंगल के दूसरे रेलवे क्रासिंग तक रोड सेफ्टी से जुड़े काम होंगे। 19 किमी लंबी इस सड़क पर फिलहाल 22 प्वाइंट चिन्हित हुए हैं। बता दें कि पूर्व में हुए सर्वे को केंद्रीय रोड अवस्थापना निधि से स्वीकृति मिल चुकी है। अफसरों के अनुसार स्कूल, पेट्रोल पंप, अस्पताल, चौराहों के अलावा उन प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है। जहां लिंक मार्ग सीधा हाईवे से जुड़ते हैं।

इसमें सुधार कार्यों में मुख्य तौर पर बाद जेब्रा क्रासिंग, छोटे ब्रेकर,साइन बोर्ड, लाइटिंग, स्टाप लाइन बनाई जाएगी। इससे होगा ये कि सीधा सड़क पर आने की बजाय लोग थोड़ा रूक सकेंगे। लाजमी है कि सिंधी चौक, टीपीनगर तिराहा, देवलचौड़, पंचायत घर, गन्ना सेंटर व बेलबाबा मुख्य व्यस्त जगहों में से कुछ हैं। ऐसे में यहां हादसों को रोकने के लिए खास फोकस किया जाएगा।

To Top