Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी SHINEUP डेंटल क्लीनिक, दांत दर्द की समस्या से निजात दिलाने के लिए हैं कई उपचार


हल्द्वानी: पिछले कुछ वर्षों में दंत चिकित्सा को लेकर भी लोग गंभीर होने लगे हैं। खराब खान-पान की वजह से दांतों की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके अलावा खराब दांतों को ठीक करने हेतु भी कई आधुनिक उपचार अब मौजूद हैं। हल्द्वानी जागनाथ कॉलोनी काठगोदाम स्थित SHINEUP डेंटल क्लीनिक में भी तमाम सुविधा मरीजों को मिल रही है। दंत चिकित्सक डॉ मनीषा और डॉ योगेश ने बताया कि क्लीनिक में अत्याधुनिक उपकरण व कम्प्यूटराईज मशीनों के द्वारा कम समय में पीड़ा रहित रूट कैनाल (RCT) नसों का इलाज होता है।

SHINEUP डेंटल क्लीनिक में होने वाले इलाजों की सूची

लाइट क्योर कम्पोजिट द्वारा दाँतों में उसी रंग का मसाला भरना (Light Cure Fillig)

दांतों के ऊपर कैंपिंग एवं आधुनिक तरीकों द्वारा फिक्स दाँत

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: उपचुनाव जीतने के बाद पार्वती दास ने ली विधायक पद की शपथ

(Crown & Bridge) व आरामदायक फ्लैक्सीबल डेंचर्स (Complete Denture)

गन्दे व रंगहीन दाँतों को सही करना (Bleaching, Laminate & Veneer)

नवीनतम अल्ट्रासोनिक स्केलर (Ultrasonic Scaler) द्वारा पाईरिया का इलाज

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा की शिवांगी वर्मा का इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में चयन

मसूड़ो के सभी प्रकार के रोगों का इलाज ( Gums Treatment)

आधुनिक तकनीक द्वारा हिलते हुए दाँतों का इलाज (Splinting) (दाँतों का X-Ray)

बच्चों के दाँतों की दर्द रहित तरीके से देखभाल व दाँतों पर फ्लोराईड लगाने की सुविधा (Children Treatment)

टेढ़े मेढ़े दाँतों का सफलतापूर्वक इलाज (Fixed Orthodontic Treatment)

अक्ल दाड़ की सर्जरी (Impact Tooth Removal) जबड़े के मुँह के फ्रेकचर का इलाज व सर्जरी

हड्डी में फिक्स वाले दाँतों को लगाना (Dental Implant) दांतों व अन्य मुख सम्बन्धी अन्य सभी इलाज जैसे मुँह का कम खुलना, मुँह में अल्सर, सफेद दाग आदि।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में डेंगू ने बढ़ाया सिर दर्द, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे लार्वा मिला तो जुर्माना लगेगा

चोट की वजह से दाँत के टूटने (Fracture) हिलने (Mobility) और अपनी जगह से हटने (Displaced) का सफल इलाज।

To Top
Ad
Ad