Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी-रानीबाग पुल बंद होने से जाम बना यात्रियों के लिए सिर्द, रोडवेज यात्रा भी हुई महंगी

हल्द्वानी: पुल निर्माण के चलते प्रशासन ने हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग ( haldwani-bhimtal highway) को बंद किया हुआ है। 18 नवंबर से 27 नवंबर तक रानीबागपुल बंद ( Ranibagh bridge closed for 10 days in haldwani) सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि के बाद केवल हल्के वाहनों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। मोटर मार्ग के बंद होने से ज्योलीकोट होते हुए लोगों को अपनी यात्रा पूरी करने पड़ रही है। ज्योलीकोट रोड में दवाब बढ़ने से जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। पुल बंद होने के बाद से ये समस्या सामने आ रही है।

बता दें कि अल्मोड़ा,भवाली व अन्य पर्वतीय शहरों को जाने वाले लोग भीमताल मार्ग से होते हुए यात्रा करना पसंद करते हैं। भवाली रोड पर वीरभट्टी पुल के पास घंटों जाम की स्थिति बन रही है। अब भीमताल जाने में लोगों को करीब 1.30 लग रहा है जो पहले 45 मिनट में पूरा हो जाता था। इसके अलावा रोडवेज के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है।

रोडवेज की बसें हल्द्वानी से वाया ज्योलीकोट होते हुए भीमताल ( Roadways bus to bhimtal) पहुंच रही हैं। इस वजह से बस के किराए में वृद्धि हुई है। अब यात्रियों से 50 के बजाय 90 रुपए किराया देना पड़ रहा है। रानीबाग में पुराने पुल के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास पुल लोडिंग स्टील गार्डर पुल निर्माण के चलते पहाड़ी का कटान किया जा रहा है। यह कटान 27 नवंबर तक रात-दिन चलेगा। इसी के चलते मार्ग को बंद रखा जाएगा।

To Top