देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्दी ही खत्म हो जाएगा। छात्र छात्राऐं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जायेगा।
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर सुबह 10:30 बजे सुबह जारी किए जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूबीएसई (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना उत्तराखंड 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा वेबसाइट examresults.net और indiaresults.com पर जाकर भी चेक कर पाएंगे।उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक आयोजित कराई थी। इस बार 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 1,49,950 छात्र और 12वीं की परीक्षा में 1,24,867 छात्र शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें परिणाम-:
स्टेप 1- सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर जा कर ‘UBSE CLASS 10TH RESULT 2019’ और ‘UBSE CLASS 12TH RESULT 2019’ क्लिक करें।
स्टेप 3- नई विंडो खुलेगी, उसमें अपना रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और डीओबी भरकर संबिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल लें।शिक्षा बोर्ड कार्यालय ने इस बात की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि एक से 27 मार्च तक चली बोर्ड परीक्षा में 2,74817 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें 10वी में 1,49,950 और 12वीं में 1,24,867 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं राज्य के 1,317 केंद्रों पर आयोजित हुईं थी। आपको बता दें कि साल 2018 में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा में 74.57 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे वहीं उत्ताराखंड 12वीं क्लास की परीक्षा में 78.97 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि 2019 में एक मार्च से शुरू की गई बोर्ड परीक्षाएं 27 मार्च तक चली थीं। लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन का काम करीब 20 दिन देरी से शुरू हुआ था। एक अप्रैल की जगह उत्तर पुस्तिकाएं 20 अप्रैल से जांची गईं।