Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में फर्जीवाड़े का मामला, पार्षद समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज


हल्द्वानी: शहर में एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर निगम के एक पार्षद, सीएससी संचालक और हल्द्वानी तहसील के एक नोटरी के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तल्ली बमोरी नवाबी रोड हल्द्वानी के रहने वाले भास्कर चंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी, खानचंद्र मार्केट के एक सीएससी संचालक विजय शर्मा और तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी तथा कुछ अन्य लोगों ने उसकी माँ के नाम से फर्जी शपथपत्र बनाया। इसके अलावा फर्जी तरीके से आवेदन पत्र व फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र भी बनाया गया। इस फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र में उनका नाम ही नही है। वहीं पार्षद रवि जोशी का कहना है कि भास्कर जोशी का पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस मामले में मेरा नाम लेकर पहचान धूमिल करने की कोशिश रहा है।

 भास्कर जोशी द्वारा पुलिस को बताया गया है कि सीएससी संचालक विजय शर्मा की आडियो रिकॉडिंग उसके पास है। उसने बताया कि फर्जी शपथ पत्र उसके दुकान में काम करने वाले शख्स ने बनाया। उसी ने दस्तावेज मे हस्ताक्षर किए हैं और वह गायब बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

To Top
Ad
Ad