Nainital-Haldwani News

नैनीतालः नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर बरपाया कहर,राहगीरों को मारी टक्कर


नैनीतालः नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर बरपाया कहर,राहगिरों को मारी टक्कर

नैनीतालः अक्सर शराब के नशे में धुत होकर लोग गाड़ी चलाते हैं। और कई लोगों को हानी पहुंचाते हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से सामने आया है। जहां मंगलवार शाम करीब छह बजे नशे में धुत एक कार चालक ने चार राहगीरों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इतना ही नही सड़क पर खडे एक दोपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद चारों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया।

पुलिस का कहना है कि मल्लीताल चीना बाबा मंदिर चौराहे के पास हाईकोर्ट की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई। कार को अनियंत्रित देख लोगों के होश उड़ गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई। कार में आनंद अधिकारी निवासी सात नंबर सवार था। और वो नशे में धुत था। नशे में चूर आनंद ने पहले राहगीरों को टक्कर मारी फिर वहां खड़े एक दोपहिया वाहन को भी जोरदार टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विपिन मोहन पिंगल (48) निवासी मल्लीताल, हेम उप्रेती (32), विजय कुमार (55) और ललित जोशी (52) घायल हो गए। चारों को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।

Join-WhatsApp-Group

एसआई हरीश सिंह का कहना है कि कार को कब्जे में लिया गया है। चालक को भी हल्की चोटें पहुंची हैं। कार में चालक की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति भी सवार थे। मेडिकल कराने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

pc-amar ujala

To Top