नैनीतालः अक्सर शराब के नशे में धुत होकर लोग गाड़ी चलाते हैं। और कई लोगों को हानी पहुंचाते हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से सामने आया है। जहां मंगलवार शाम करीब छह बजे नशे में धुत एक कार चालक ने चार राहगीरों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इतना ही नही सड़क पर खडे एक दोपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद चारों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुलिस का कहना है कि मल्लीताल चीना बाबा मंदिर चौराहे के पास हाईकोर्ट की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई। कार को अनियंत्रित देख लोगों के होश उड़ गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई। कार में आनंद अधिकारी निवासी सात नंबर सवार था। और वो नशे में धुत था। नशे में चूर आनंद ने पहले राहगीरों को टक्कर मारी फिर वहां खड़े एक दोपहिया वाहन को भी जोरदार टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विपिन मोहन पिंगल (48) निवासी मल्लीताल, हेम उप्रेती (32), विजय कुमार (55) और ललित जोशी (52) घायल हो गए। चारों को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
- उत्तराखंड में ड्यूटी से हटाए गए रोडवेज के 200 चालक,परिचालक
- चीन को हराने के लिए उत्तराखंड तैयार,चीनी नागरिकों की होटलों में Entry Ban
- कोरोना के डर से रोडवेज कर्मचारी बोले-नौकरी से निकाल दो लेकिन ड्यूटी नहीं करेंगे
- चारधाम यात्रा के लिए E-Pass बनाना जरूरी,आसान है तरीका,ऐसे करें Apply
- जिस पल का था इंतजार वो आ ही गया,नैनीताल में आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल
- कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उत्तराखंड में घूम सकते हैं पर्यटक
एसआई हरीश सिंह का कहना है कि कार को कब्जे में लिया गया है। चालक को भी हल्की चोटें पहुंची हैं। कार में चालक की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति भी सवार थे। मेडिकल कराने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
- उत्तराखंडवासी हो जाओ तैयार,टिहरी और श्रीनगर के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा
- नैनीताल जिले में ये क्या हुआ, फ्री में शराब नहीं देने पर शराब कारोबारी पर तमंचा ताना
- पूरे देश में चलेगा एक राशन कार्ड, पीएम ने संबोधन में साझा किया प्लान
- उत्तराखंडः पेड़ से लटका मिला युवक का शव,कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था
- हाईकोर्ट ने कोरोना की दवा कोरोनिल मामले में जारी किया नोटिस
pc-amar ujala