Nainital-Haldwani News

चारधाम यात्रा के लिए पहली पसंद बनी हल्द्वानी की पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड पूरे विश्व में देवभूमि के नाम से जाना जाता है। श्रद्धालू देवी-देवताओं के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड पहुंचते हैं। चारधाम यात्रा को लेकर भी उत्तराखण्ड काफी सुर्खियों में रहता है। लाखों श्रद्धालूओं को यात्रा का इंतजार लंबे वक्त से रहता है। इस साल 28 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। श्रद्धालूओं ने यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है।

पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स

पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स पिछले 5 वर्षों से चारधाम यात्रा को लेकर अपनी सेवा दे रही है। कंपनी अभी तक 7000 से अधिक परिवारों को सुखद चारधाम यात्रा करवा चुकी है। कंपनी का उदेश्य यात्रियों की यात्रा को यादगार बनाना रहता है।

क्या कहते हैं मैनेजर

कंपनी के मैनेजर का कहना है कि हमारे पास युवा टीम है जो इस तरह के कार्यों को लेकर उत्साहित रहती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए हमारे टीम के सदस्य यात्रियों के साथ रहते हैं। कंपनी द्वारा हैली सेवा भी दी जाती है और लोग भी इसके लिए उत्साहित रहते हैं। हम अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं कि हम हर साल चारधाम यात्रा में अपनी भागेदारी पेश कर रहे हैं। यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ग्राहक 9068569495,639735644,6996408312.8923789670,7060426564,6398140195,8954520205 पर संपर्क कर सकते हैं।

कंपनी देती है यह सेवा

  • चारधाम धाम यात्रा- इस यात्रा में श्रद्धालूओं को हेली सेवा के अलावा टैक्सी और होटल सुविधा भी उचित मूल्यों में दी जाती है। होटल की बुकिंग यात्रियों के बजट के अनुसार उपलब्ध रहते हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए हमारे पास किचन विकल्प है, जिसमें यात्री अपने हिसाब से पकवान बना सकते हैं।

  • उत्तराखण्ड भ्रमण- कंपनी उत्तराखण्ड भ्रमण के लिए यात्रियों को कम बजट के पैकेज भी देती है। मैनेजर का कहना है कि पिछले लंबे वक्त से युवा ट्रैकिंग को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। हम पिछले साल कई ग्रुपों को ये सेवा दे सुके हैं। इस लिस्ट में केदारकंठा, हर की दून, तुंगनाथ, केदारताल, रूपकूंद,वैली ऑफ फ्लावर , भ्रमताल और कौरी पास ट्रक शामिल है। इसके लिए एक्सपर्ट गाइड के साथ कैंपिंग की सुविधा मौजूद रहती है। 

To Top