Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी का मामला, चादर का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया इंजीनियर


File Photo

हल्द्वानी: नगर में एक इंजीनियर ने खुद को फांसी लगा ली है। यूपी का मूल निवासी यह इंजीनियर निजी कंपनी में कार्यरत था। खुदकुशी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली मगर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

मूल रूप से उत्तरप्रदेश के ग्राम माडर्न मउ, जिला इटावा का रहने वाला 27 वर्षीय शिवेंद्र तिवारी पुत्र राजवीर तिवारी करीब डेढ़ महीने से हल्द्वानी में रह रहा था। बता दें कि शिवेंद्र निजी कंपनी में इंटीरियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह यहां हिमालया फार्म में किराए के कमरे पर रहते हुए अपनी कंपनी का गतिमान काम देख रहा था।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दोपहर 2 बजे बंद होंगी सभी दुकानें,आदेश जारी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प है, देश को इससे बचाना है

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह शिवेंद्र ने ना ही अपना कमरा खोला और ना ही वह काफी देर तक बाहर आया। ऐसे में मकान मालिक ने काफी आवाज़े भी लगाई। मगर उसका भी कोई फर्क नहीं पड़ा। अंदर से किसी तरह का जवाब नहीं आया।

मकान मालिक को कुछ संदिग्ध लगा तो उसने मेडिकल पुलिस चौकी में मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह व शहर के कोतवाल मनोज रतूड़ी भी मय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नया आदेश, रोजाना रात 10 घंटे का रहेगा लॉकडाउन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में खराब होते जा रहे हैं हालात, कोरोना वायरस के 3012 केस सामने आए

जब कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया तो पंखे पर चादर से लटका शिवेंद्र का शव लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कमरे की तलाशी लेनी शुरू की। मगर ना ही सुसाइड का कारण ही पता लग सका और ना ही सुसाइड नोट मिला।

पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी थी। साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया था। कोतवाल मनोज रतूड़ी के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता परिजनों से मिलकर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चरम पर पहुंचा कोरोना का डर, हो गई डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि

यह भी पढ़ें: रामनगर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा,शादी से कुछ दिन पहले बेटी व पिता की दर्दनाक मौत

To Top