नैनीतालः नैनीताल के लोगों का था जिस पल का इंतजार आखिर वो आ ही गया। लॉकडाउन के वजह से नैनीताल के धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। और अब सरकार द्वारी छूट के बाद शहर के धार्मिक स्थल बुधवार यानी आज से लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे।
- उत्तराखंड में ड्यूटी से हटाए गए रोडवेज के 200 चालक,परिचालक
- चीन को हराने के लिए उत्तराखंड तैयार,चीनी नागरिकों की होटलों में Entry Ban
- कोरोना के डर से रोडवेज कर्मचारी बोले-नौकरी से निकाल दो लेकिन ड्यूटी नहीं करेंगे
- चारधाम यात्रा के लिए E-Pass बनाना जरूरी,आसान है तरीका,ऐसे करें Apply
- जिस पल का था इंतजार वो आ ही गया,नैनीताल में आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल
- कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उत्तराखंड में घूम सकते हैं पर्यटक
- उत्तराखंडवासी हो जाओ तैयार,टिहरी और श्रीनगर के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा
- नैनीताल जिले में ये क्या हुआ, फ्री में शराब नहीं देने पर शराब कारोबारी पर तमंचा ताना
- पूरे देश में चलेगा एक राशन कार्ड, पीएम ने संबोधन में साझा किया प्लान
- उत्तराखंडः पेड़ से लटका मिला युवक का शव,कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था
- हाईकोर्ट ने कोरोना की दवा कोरोनिल मामले में जारी किया नोटिस
बता दें कि मंगलवार को नयना देवी मंदिर में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने बैठक की। निर्णय लिया कि बुधवार को नयना देवी मंदिर, गुरुद्वारा, हनुमान गढ़ी मंदिर और चर्च श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। लेकिन व्यवस्थाओं की कमी के कारण नगर के छोटे मंदिर फिलहाल नहीं खुलेंगे। शहर में स्थित दोनों मस्जिदें शनिवार से खोली जाएंगी। वहीं शनि और पाषाण देवी मंदिर संचालकों ने कहा कि मंदिरों के व्यवस्थागत संचालन में परेशानियां हैं। मंदिर में महज एक पुजारी होने के वजह से अन्य व्यवस्थाएं जुटाने में दिक्कतें आती हैं। इस संबंध में प्रशासन से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट केअध्यक्ष राजीव लोचन साह का कहना है कि सरकार से मिली गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सभी जगह सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया जाएगा।साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा। हमारी आपसे अपील है कि अगर आप दर्शन के लिए जा रहे हैं तो लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सामाजिक दूरी का पालन करें। और बिना मास्क पहने धार्मिक स्थलों पर न जाएं।
pc-tripadvisor.com
pc-bugyalvalley.com