Nainital-Haldwani News

काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस रद्द, यात्री टिकट कैंसिल करा कर भुगतान प्राप्त करें

हल्द्वानी: काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस 26 सितंबर और 28 सितंबर को नहीं चलेगी हावड़ा में भारी बरसात होने के चलते टिकियापाड़ा रेलवे स्टेशन में जलभराव हो गया है और ऐसे में रेल संचालन मुमकिन नहीं है, इसलिए 26 सितंबर को काठगोदाम से हावड़ा की ट्रेन रद्द रही।

वहीं बता दें कि ट्रेन 24 सितंबर को हावड़ा से नहीं चली थी। काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली ट्रेन रोजाना काठगोदाम से रात्रि 9:30 बजे चलती है। 28 सितम्बर 2021 को भी काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले लोगों के लिए सौगात है।

काठगोदाम के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि बाघ एक्सप्रेस 24 सितंबर को हावड़ा से नहीं चली थी, इस वजह से बाघ एक्सप्रेस 26 सितंबर को काठगोदाम नहीं पहुंची। ऐसे में यात्रियों को सूचित किया गया है कि वह अपना टिकट कैंसिल करा कर भुगतान प्राप्त कर लें।वहीं, ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

To Top