Nainital-Haldwani News

वेण्डी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ऑनलाइन एक्टिविटी का आयोजन, बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया


हल्द्वानी: वेंडी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ऑनलाइन एक्टिविटी हुई जिसमे सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया । कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों के लिए हिन्दी व इंग्लिश राइम्स और डांस व सोंग एक्टिविटी व कक्षा 4 से कक्षा 6 के लिए इंग्लिश व हिन्दी रीडिंग एक्टिविटी और डांस व सॉन्ग तथा कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के बच्चों के लिए मथेमटिक्स प्रेजेंटेशन तथा हिन्दी व इंग्लिश स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी कराई गयी । जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक प्रथम स्थान – काशवी सुनाल, भाव्या तिवाड़ी, सुहागी मलरा, वंशिका खोलिया, सुननन्दा बवाड़ी, आरध्या बेलवाल, दीक्षा आर्या, अदिति पाण्डे, रोहित परगाई, में अंजली बिष्ट, कार्तिक ल्वेशाली, अंशिका बोरा, अनमोल कुमार, रीतिका पाण्डेय, जीतेश सुयाल, सौरभ भट्ट, भावना पलरिया, महिमा जोशी, कृतिका पंत, नेहा बेलवाल ने प्राप्त किया ।

द्वितीय स्थान – देवमन मुहारी, भाव्या तिवारी, आरवी आर्या, पाखी नैनवाल, आदित्या बेलवाल, वंश रावत, अजीमाह, भव्या कोकिला, राहुल खत्री ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान- दिव्यांश बिष्ट, वैभव बेलवाल, शानवी सिंह, महिरा नूर, भावेश सिंह दुगवाल, आकांशा बिष्ट, आराध्य उप्रेती, नैना मल्ल, निहारिका भट्ट, पीयूष बिष्ट, दीक्षा रावत, प्राची बिष्ट, प्रियांशी बिष्ट प्राप्त किया । सभी बच्चों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ भावना बवाड़ी व प्रबंधक डॉ विकल बवाड़ी ने बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।

To Top