Nainital-Haldwani News

INSTAGRAM पर चंदा एकत्र कर रहा था सलमान,पुलिस के दखल के बाद अकाउंट डिलीट हुआ

Haldwani Riot Update: Police in Action Mode:

हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे के बाद से पुलिस की कार्रवाई लगातार निर्णायत्मक रूप लेती जा रही है। बनभूलपुरा में लोगों को भड़काने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का दिल्ली से गिरफ्तार किया जाना हो या दंगाइयों की संपत्ति को कुर्क करना पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अपना कार्य पूरा किया है। इसी बीच हैदराबाद से बनभूलपुरा आकर दंगाइयों को प्रोत्साहन देने वाले और बनभूलपुरा की गलियों में नोट बांटने वाले व्यक्ति सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसका 3 मिलियन (30 लाख) फॉलोवर्स वाला इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट करवा दिया है। आपको बता दें की यह वही इंस्टाग्राम अकाउंट है जिससे उसने हल्द्वानी दंगे को मजहबी रंग देकर चंदा इकठ्ठा किया था।

हैदराबाद युथ करेज (HYC) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 8 फ़रवरी को बनभूलपुरा में हुए दंगे के बाद पोस्ट होने शुरू हो गए थे। 9 फ़रवरी को इस अकाउंट से पहला पोस्ट किया गया था उसके बाद 11 फ़रवरी को दंगे के दौरान हुई घटना की फोटो-वीडियो ‘एक्शन-रिएक्शन’ के कैप्शन के साथ अपलोड की गई थी। इतना ही नहीं इस अकाउंट में दंगे के दौरान जान गवाने वाले लोगों को भी शहीद बता कर उनके नाम से चंदा इकठ्ठा किया गया था। पुलिस की मानें तो इकठ्ठा किए गए चंदे में विदेशी फंडिंग के भी मिले होने की बात सामने आ रही है। 6 लाख रुपए चंदे के रूप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जुटाने और उन रुपियों को बांटने के लिए अपने साथियों के साथ हवाई जहाज से हल्द्वानी पहुंचने वाले सलमान खान ने नोट बांटते हुए भी अपनी वीडियो उसी अकाउंट से अपलोड की थी। वीडियो में वो अपने हल्द्वानी आने को अल्लाह का हुकुम बताता हुआ भी नज़र आ रहा है।

जब इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो सलमान खान को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद उससे कुछ घंटे पूछताछ हुई फिर उसे रिहा कर दिया गया था। पुलिस द्वारा रिहा किए जाने के बाद सलमान तुरंत हैदराबाद के लिए रवाना हो गया। यह खबर जब हल्द्वानी वासियों के सामने आई तो उनमें नाराज़गी साफ तौर से देखी जा सकती थी, शहर की शान्ति भंग करने और भय के वातावरण को जन्म देने वाले क्षेत्र में आकर प्रोत्साहन देने वाले व्यक्ति पर हल्द्वानी की जनता कार्रवाई चाहती थी। इसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करवा दी है और इकठ्ठा किए गए चंदे की जांच जारी है।

To Top