Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बिरला स्कूल के छात्र रहे हिमांशु पांडे को MSC भूगोल में मिला गोल्ड मेडल

Haldwani News: Kumaun University: Gold Medal: MSC Geography: कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वे दीक्षांत समारोह में हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। हिमांशु पांडे को एमएससी भूगोल में गोल्ड मेडल मिला है। इससे पहले हल्द्वानी पुरानी आईटीआई निवासी हिमांशु पांडे ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण और पीएचडी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है।

बता दें कि हिमांशु पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल से पूरी की है। साल 2017 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने डीएसबी, नैनीताल से बीएससी पूरी की। बीएससी के बाद हिमांशु ने भूगोल विषय से एमएससी की पढ़ाई की। 2022 में एमएससी पूरी होने के बाद उन्हें 2023 में UGC नेट परीक्षा में भी कामयाबी मिली। साल के अंत में उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी परीक्षा में भी कामयाबी मिली। हिमांशु पांडे डीएसबी परिसर से ही पीएचडी कर रहे हैं।

हिमांशु के पिता नन्दा बल्लभ पांडे एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत हैं तो वहीं उनकी माता लीला पांडे एक कुशल गृहिणी हैं। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और मित्रजनों को देते हैं। वह आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं। हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से हिमांशु पांडे को ढेर सारी शुभकामनाएं।

To Top