Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की लता पांडे को मिली UGC नेट परीक्षा में सफलता, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी क्वालीफाई

Haldwani News: Lata Pandey UGC Net Success Story: यूजीसी ने नेट परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। हर बार की तरह इस बार भी यूजीसी नेट परिणामों में उत्तराखंड के युवाओं का शानदार प्रदर्शन रहा है। कई युवाओं ने नेट जेआरएफ भी क्वालीफाई किया है। इस लिस्ट में हल्द्वानी की लता पांडे का नाम भी शामिल है। लता पांडे ने समाजशास्त्र विषय में नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। लता पांडे ने 300 में से 200 अंक हासिल किए हैं। ( UGC NET 2023)

हल्द्वानी के कठघरिया क्षेत्र की रहने वाली लता पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी से हासिल की है। इसके बाद उन्होंने महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी से बीए किया। पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज में दाखिला लिया और समाजशास्त्र विषय चुना। लता के पिता का नाम ललित मोहन पांडे है जोकि आइटीबीपी में तैनात हैं। वहीं उनकी मां प्रभा पांडे एक कुशल ग्रहणी है। मानना पड़ेगा, उत्तराखंड के युवा खेल कूद, व्यापार के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इन सभी युवाओं की कहानी राज्य के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी। ( Lata Pandey NET JRF)

बता दें कि इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा में कुल 42179 उम्मीदवार सफल हुए हैं। नेट परीक्षा में 83 विषयों में 37242 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और 4937 उम्मीदवार जेआरएफ के लिए क्वालिफाइड हुए हैं।   एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है।  कट-ऑफ की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, समाजशास्त्र 196, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216, जर्नलिज्म का 182 रहा है। ( NET JRF CUTOFF)

To Top