Uttarkashi News

उत्तराखंड: पुलिस को सड़क हादसे की झूठी सूचना देने वाला पकड़ा गया, चारधाम का चालक है प्रवीण

देहरादून: उत्तरकाशी जिले में झूठी सड़क हादसे की सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यमुनोत्री राजमार्ग पर पालीगाड़ में वाहन दुर्घटना होने की झूठी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने हरियाणा के एक बस चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जींद के रहने वाले 33 वर्षीय प्रवीण कुमार के खिलाफ पुलिस थाना बड़कोट में मामला दर्ज किया गया था। सोमवार देर शाम जानकीचट्टी की पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवीण ने 112 नंबर पर पुलिस और प्रशासन को फोन कर सूचना दी कि पालीगाड़ में एक टैम्पो ट्रैवलर सड़क हादसे का शिकार हुआ है। इसके बाद बड़कोट के उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार के साथ राज्य आपदा मोचन बल की टीम पहुंची, लेकिन मौके पर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक बताया कि आरोपी बस चालक का काम करता है और यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर आता है।

To Top
Ad