Uttarakhand News

उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंकों के 69 रिक्त पदों के लिए दोबारा होगी परीक्षा


IBPS result 2024:- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा राज्य में आयोजित कराई गई को-ओपरेटिव बैंकों के लिए क्लर्क और प्रबंधकों की परीक्षा का परिणाम अब घोषित कर दिया गया है। इस दौरान कुल 233 पदों में से 164 पदों का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है जबकि शेष 69 रिक्त पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले हैं।

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के माध्यम से को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए क्लर्क और प्रबंधकों की परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों को बधाइयां प्रेषित की हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कोऑपरेटिव बैंकों के चयन प्रक्रिया में दूसरी बार पारदर्शिता और उत्कृष्टता के साथ परिणाम घोषित किए गए हैं। डॉ. रावत ने इस बात पर जोर दिया है कि इस बार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन कराया गया था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में आवश्यक भूमिकाओं में सेवा देने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन करना था। जानकारी साझा करते हुए डॉ रावत ने कहा कि, 69 पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाये हैं, जिसके लिए उन्होंने रजिस्टार कोऑपरेटिव को निर्देश देते हुए 3 माह के भीतर परीक्षा कराने की बात कही है। रजिस्टार कोऑपरेटिव श्री आलोक कुमार पांडेय ने बताया है कि परीक्षा में मेटल डिटेक्टर, सीसी टीवी कैमरे, बायोमैट्रिक का प्रयोग किया गया था, जिस कारण परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक करवाई जा सकी है।

Join-WhatsApp-Group

बताते चलें कि आईबीपीएस के 11 जिला सहकारी बैंकों में कनिष्ठ लिपिक के 162 पदों में से 154, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के 54 पदों में से 10 और वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के 9 पदों में से 9 पदों पर अभ्यार्थी चयनित किए गए हैं। राज्य सहकारी बैंक में सब मैनेजर के 2 पद और सहायक प्रबंधक के दो पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले हैं।

रजिस्टार कोऑपरेटिव श्री पांडेय ने बताया कि परिणाम घोषित करने हेतु अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग कट ऑफ मेरिट निर्धारित की गई थी। इसमें सामान्य श्रेणी व सम्बन्धित उप श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु कट ऑफ मेरिट पूर्णांक का 40%, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी व सम्बन्धित उप श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु पूर्णांक का 40%, अन्य पिछड़े वर्ग श्रेणी व सम्बन्धित उप श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु पूर्णांक का 35%, अनुसूचित जाति श्रेणी व सम्बन्धित उप श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु पूर्णांक का 30%, अनुसूचित जनजाति श्रेणी व सम्बन्धित उप श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु पूर्णांक का 30% निर्धारित की गई थी। सहकारिता सचिव श्री दिलीप जावलकर ने भी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा सहकारी बैंकों को नए आयामों में पहुंचाने की बात की है।

गौरतलब है कि राज्य के 10 डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंकों व एक राज्य सहकारी बैंकों में दूसरी बार सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आईबीपीएस के माध्यम से परीक्षा करा कर इन पदों को भरा है। बताते चलें कि डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक काफी मुनाफे में चल रहा है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके कारण यह नियुक्तियाँ जरूरी समझी जा रही थी। सफल अभ्यर्थियों की सूची सहकारिता विभाग की वेबसाईट www.cooperative.uk.gov.in पर प्रदान की गई हैं।

To Top