Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों ने फीस में मनमानी की तो यहां करें कॉल, होगी सीक्रेट शिकायत

हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों ने फीस में मनमानी की तो यहां करें कॉल, होगी सीक्रेट शिकायत

हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसने का प्लान बना लिया है। विभाग खास कर ऐसे स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी में है जो बंदी के दौरान भी अभिभावकों से स्कूल फीस बढ़ाकर ले रहे हैं। इन स्कूलों की शिकायत करने के लिए बकायदा एक फोन नंबर जारी किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना काल के मद्देनजर तमाम निजी व पब्लिक स्कूल बंद हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में आदेश दिए गए थे कि कोई भी स्कूल अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों में फीस वसूल नहीं सकता। कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Join-WhatsApp-Group

इसी क्रम में बीते कुछ समय में काफी शिकायतें भी मिली हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिकायतें मिली हैं कि पिछले वर्ष में विभिन्न मद खेल कंप्यूटर आदि में ली जाने वाली फीस को भी शिक्षण शुल्क में सम्मिलित करके शिक्षण शुल्क को बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नई SOP जारी, gym बंद रहेंगे, बाजार 9 घंटे खुलेगा

यह भी पढ़ें: नैनीताल: लंबे समय से एक जगह पर टिके पुलिसकर्मियों की बनाई जाएगी लिस्ट,फिर होगा ट्रांसफर

बता दें कि ऑनलाइन व अन्य संचार माध्यमों से पढ़ाई करने वाली निजी विद्यालयों को विद्यालय बंद रहने की अवधि में केवल ट्यूशन फीस लेने की अनुमति है। ऐसे में अब अगर स्कूल अगर ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस वसूल कर रहे हैं तो अभिभावक शिकायत कर सकते हैं। जिसे पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां करें शिकायत

कमलेश कुमार गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, भीमताल

संपर्क नंबर – 05942-248469

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड काउंटी में छाप छोड़ रहे हल्द्वानी के मयंक मिश्रा, चटका चुके हैं 22 विकेट

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में इन जगहों पर बिछाई जाएगी सीवरेज लाइन, करीब 14 करोड़ रुपए से होंगे ये काम

यह भी पढ़ें: देहरादून की स्नेह राणा ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना,सहवाग बोले तुमने महान पारी खेली है

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश के कारण टूटा 800 गांवों से संपर्क,22 जून तक अलर्ट जारी

To Top