Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बनभूलपुरा में दरोगा के साथ हाथापाई, पुलिस ने युवक को सिखाया सबक

हल्द्वानी: नगर में अराजकता फैलाने वालों की संख्या कम करने के लिए जिला पुलित तैनात जरूर है। मगर शैतानों की हिम्मत पहले से भी अधिक बढ़ गई है। अब बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट सवार युवक ने एक दरोगा का ही कॉलर पकड़ लिया। दरोगा के साथ हाथापाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरोगा मनोज यादव कांस्टेबल सुनील के साथ रात्रि गश्त पर निकले हुए थे। तभी चेकिंग के दौरान रेलवे बाजार से आगे उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक चलाकर आ रहे दो युवकों को रोका। कागजात दिखाने की बात कही तो एक युवक बदसलूकी पर उतर आया। तभी किदवई नगर का रहने वाले युवक अनस ने सब इंस्पेक्टर मनोज यादव की नेम प्लेट खींची।

युवक ने पुलिस से पूछा कि तुम किसकी इजाजत से चेकिंग कर रहे हो। ऐसे में जब मनोज यादव ने युवक से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने दरोगा का कॉलर पकड़ लिया और उनका हाथ मोड़कर हाथापाई शुरू कर दी। जैसे तैसे कांस्टेबल सुनील ने दरोगा मनोज को छुड़ाया। फिलहाल दरोगा की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उसे गिरफ्तार भी किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ हम खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की अचला पनेरू को मिली ICAR परीक्षा में सफलता,पूरे देश में मिला 8वां स्थान
To Top
Ad