Nainital-Haldwani News

वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया योग दिवस, बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा


हल्द्वानी: गौलापार स्थित वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ विकल बवाड़ी ने भी बच्चों के बीच शामिल होकर योग किया। साथ ही विद्यालय में आए सभी बच्चों को को संबोधित करते हुए कहा कि योग ही एकमात्र उपचार है जिससे मन और शरीर दोनों ही निरोग होते हैं। सभी से आग्रह किया है कि खुद के स्वास्थ के लिए व बेहतर भविष्य के लिए सुबह – शाम योग करें।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी व विद्यालय में आए सभी बच्चें सुनन्दा बवाड़ी, विहान बवाड़ी, मेघना पोखरिया, नेहा बेलवाल, दिशा बिष्ट , नैन्सी रेकुनी, गीतांजलि पाडेण्य, शुभम बेलवाल, दिव्यांशु, दक्ष पांडेण्य, पार्थ पाडेण्य, दीपशिखा पलडिया, कृष्णा सिंह बिष्ट, दिया विष्ट, पूजा बेलवाल शिक्षक शिक्षकाओं जिसमे योग प्रशिक्षक इशू खडायत, एच०ओ० डी० विरेन्द्र रावत, मंजू थापा, मनीषा रैकवाल व अभिभावगण ने भी योग किया।

Join-WhatsApp-Group
To Top