Election Talks

उत्तराखंड: पूर्व दर्जा मंत्री को नहीं मिला टिकट,BJP प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने 59 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके बाद कई जगह से बगावत के सुर भी उठने लगे हैं । भाजपा ने कुछ वक्त पहले ही पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को भी टिकट दिया है। जिससे पुराने कार्यकर्ता आप ही नाराज हो गए हैं । वहीं 10 सिटिंग विधायकों का टिकट भी काटा गया है । भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ताओं व नेताओं ने निर्दलीय मैदान पर उतरने का भी फैसला किया है।

इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जाधारी जगवीर सिह भंडारी टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए हैं और उन्होंने यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

उनका कहना है कि भाजपा ने सालों से कार्य कर रहे लोगों को नजर अंदाज़ किया है। वही मेरे साथ भी हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार वह यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लडे़ंगे। जगवीर भंडारी ने 2012 में यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ा था।

To Top