Uttarakhand News

उत्तराखंड में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा हुई रद्द,UKPSC ने जारी किया आदेश

देहरादून: UKPSC द्वारा आयोजित होने वाली एई-जेई परीक्षा को लेकर अपडेट सामने आया है। लोक सेवा आयोग ने जेई परीक्षा को रद्द कर दिया है। बता दें कि परीक्षा में नकल की बात सामने आई थी और संलिप्त अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई थी। शुक्रवार शाम को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 को निरस्त करने का फैसला किया और आदेश भी जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 7 से 10 मई 2022 में किया गया था और 31 अगस्त 2022 में नतीजे भी घोषित किए गए थे।

परीक्षा में चयन हेतु इंटरव्यू भी हो चुके थे लेकिन बिते माह एसआईटी जांच में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने नकल की सहायता ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद इन अभ्यर्थियों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए गए थे। आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी अप्रैल माह में जे‌ई ए‌ई के पदों पर न‌ए सिरे से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जिसके पश्चात अगस्त 2023 में इस भर्ती परीक्षा को पुनः आयोजित किया जाएगा, जिसमें न‌ए अभ्यर्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे। हालांकि दोबारा अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा व आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आदेश के मुताबिक कि नवीन विज्ञापन में शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में साक्षात्कार की व्यवस्था को समाप्त किया जायेगा तथा पूर्व की उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2021’ में सम्मिलित हुए ऐसे अभ्यर्थियों को जो नवीन विज्ञापन की आयु निर्धारण तिथि के अनुसार अधिवयस्क हो रहे हैं, को उच्चतम आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव शासन को संदर्भित किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त कनिष्ठ अभियन्ता के नवीन विज्ञापन के सापेक्ष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रस्ताव भी शासन को संदर्भित किया जा रहा है।

To Top