Jobs

JNU विश्वविद्यालय में 76 पदों पर भर्ती निकली, 2 लाख रुपए से ज्यादा सैलेरी मिलेगी !

Job Alerts: Educational Sector Jobs: University Jobs:

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जा रही है। अगर आप भी शिक्षा क्षेत्र में एक अच्छी और सम्मानजनक नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह अवसर आपके लिए ही है। नौकरी पाने के लिए आपको विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में मापदंडों से सम्बंधित योग्यता रखना आवश्यक है। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रेल 2024 है।

बता दें कि JNU 76 पदों पर भर्ती कर रहा है। इन 76 पदों में से 36 पद प्रोफेसर, 33 पद एसोसिएट प्रोफेसर एवं 7 पद सहायक प्रोफेसर के हैं। योग्यता का मापदंड विश्वविद्यालय ने अपने अनुसार बनाकर अपनी अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किया है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी अनुभवी शिक्षक उसे उनकी वेबसाइट से विस्तार में पढ़कर और समझने के बाद अपनी आवेदन की प्रक्रिया का आरम्भ कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंध रखने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

चयन के बाद इन पदों पर मिलने वाली सैलरी कुछ इस प्रकार है:-


प्रोफेसर (शैक्षणिक वेतन स्तर-14)- 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर (शैक्षणिक वेतन स्तर-13ए)- 1,31,400 रुपये से 2,17,100 रुपये
सहायक प्रोफेसर (शैक्षणिक वेतन स्तर-10)- 57,700 रुपये से 1,82,400 रुपये

आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
https://jnu.ac.in/career

To Top