Jobs

उत्तराखंड में युवाओं की बल्ले बल्ले, विभिन्न विभागों के इन 1500 पदों पर होंगी भर्तियां

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए आए रिकॉर्डतोड़ आवेदन, कैसे आयोजित होगी परीक्षा

देहरादून: प्रदेश के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो नौकरी के इंतजार में परेशान हो रहे हैं। प्रदेश में बंपर भर्तियां होने वाली हैं। विभिन्न विभागों में 1500 से अधिक समूह-ग के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। खुद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव ने इस बारे में पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुर्सी संभालने के बाद से ही लगातार भर्तियां निकाली जा रही हैं। रोजगार को ध्यान में रखते हुए आयोग ने बीते दो महीने में करीब ढाई हजार समूह-ग के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां अलग अलग विभागों के लिए निकाली गई। जिनमें काफी भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: देर रात उत्तराखंड शासन ने किए रिकॉर्ड 43 तबादले, नैनीताल के पूर्व डीएम का नाम भी शामिल

यह भी पढ़ें: नैनीताल मर्डर केस: पुलिस ने इमरान को उत्तर प्रदेश से पकड़ा,नैनीताल में होगी पूछताछ

अब उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए आयोग ने विभिन्न विभागों के सैंकड़ो पदों पर भर्तियों की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोटिफिकेशन भी तैयार हो गया है। जो कि इसी हफ्ते प्रकाशित भी कर दिया जाएगा। आयोग सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक हफ्ते भर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

फॉरेस्ट गार्ड : 890 पद

कृषि उद्यान पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी : 300 पद

ड्राइवर : 150 पद

कर्मशाला अनुदेशक : 120 पद

यह भी पढ़ें: कुमाऊं यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र मेजर गोविंद जोशी को मिला सेना मेडल,गलवान घाटी में दिखाया था साहस

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रि बहनों को CM पुष्कर दा ने दिया तोहफा

जानकारी के अनुसार आयोग की सरकार से बायलॉज में संशोधन करने की भी अपील है। ऐसा इसलिए क्योंकि विभाग के पास आए काफी अधियाचन ऐसे हैं जिनमें विभिन्न विभागों में बहुत कम संख्या के पद हैं। जिनमें पदवार भर्तियां निकालना मुश्किल है। आयोग सचिव संतोष बडोनी ने बताया ऐसे करीब 500 पद हैं। बता दें कि बायलॉज संशोधन होगा तो एक सामान्य परीक्षा से ही भर्तियां की जा सकेंगी।

इसके अलावा आयोग भर्ती परीक्षाओं की आंसर की चैलेंज करने पर शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है। अब तक आंसर की जारी करने के बाद प्रश्नों को चैलेंज करने के लिए आयोग कोई शुल्क नहीं लेता। जिस वजह से चैलेंज की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: दीक्षा मर्डर केस: नैनीताल से भागने के बाद नोएडा गया आरोपी इमरान, CCTV पर कैद हुआ

यह भी पढ़ें: नैनीताल में महिला पर्यटक की हत्या करने के बाद आरोपी पहुंचा नोएडा, पुलिस को मिला अहम INPUT

To Top