Nainital-Haldwani News

गौला का जलस्तर बढ़ने से रेलवे का टेंशन बढ़ा, काठगोदाम में लिया अहम फैसला

हल्द्वानी: मंगलवार की सुबह चार दिन बाद बारिश से लोगों को राहत मिली है। बारिश के वजह से गौला का जलस्तर बढ़ गया है और इसके चलते भूकटाव भी हो रहा है। पिछले साल गौला के जलस्तर के बढ़ने के बाद रेलवे ट्रक को भी हानि पहुंची थी। खतरे को देखते हुए रेलवे ने सोमवार काठगोदाम रेलवे स्टेशन के ट्रैक संख्या तीन को बंद कर दिया है। हालांकि बाकि दो ट्रैक, रेलगाड़ियों के आवागमन के लिए चालू रहेंगे।  

बता दें कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 10 ट्रेनों का संचालन होता है। तीनों ट्रैक इस्तेमाल में लाए जाते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के वजह से गौला का जलस्तर बढ़ा। इस वजह से भूकटाव भी हो रहा है और सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि संचालन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। ट्रैक एक और दो से ट्रेनों का संचालन होगा।

To Top