National News

जरुरी सूचना, केंद्रीय विद्यालय में सीटें हुई कम, अब 40 की जगह 32 पर होंगे प्रवेश

Kendriya Vidyalay Admission: KV Admission Update: Online Application for Admission:

अच्छी शिक्षा यानी अच्छा भविष्य, यह अच्छा भविष्य स्कूल में प्रवेश के बाद बच्चे चुनते हैं और उन्हें स्कूल भेजने से पहले उनके माता-पिता। बच्चों को अच्छी सुविधा और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए कई अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाते हैं। बदलते समय और परिणामों को ध्यान में रखते हुए इस मानसिकता में भी परिवर्तन आया है। केंद्रीय विद्यालय पूरे देश में इस समय ऐसा स्कूल है, जहाँ पहली कक्षा में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए उनके अभिभावक आवेदन कर रहे हैं। देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी यानी बाल वाटिका 1, बाल वाटिका 2 और बाल वाटिका 3 के साथ ही कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024, सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून संभाग में 45 विद्यालय हैं। इन सभी विद्यालयों में छात्रों की संख्या 44 हज़ार के आस-पास है। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी और केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में दो शिफ्ट का संचालन होता है। इन सभी विद्यालयों में हर कक्षा के लिए एक तय संख्या होती है। 2023 तक हर कक्षा के लिए 40 सीटें निर्धारित थी लेकिन इस वर्ष सीटों की संख्या को कम कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर रहे अभिभावकों को यह जानना आवश्यक है कि अब 40 की जगह 32 सीटों पर ही KV में प्रवेश मिलेगा। इस बात की जानकारी मिलने के बाद यह तो साफ़ है कि सभी अभिभावक और बच्चों को प्रवेश के लिए संघर्ष करना ही होगा।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 हाथीबड़कला के प्राचार्य विजय नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में केंद्रीय विद्यालय ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। प्रतिस्पर्धा और स्पर्धा के इस दौर में केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए सीटों की कम हुई संख्या भी एक चुनौती जैसी ही है। जिन बच्चों को इस नए नियम के बाद विद्यालय में प्रवेश मिलेगा उनके लिए प्रवेश किसी बड़ी जीत से कम नहीं होगा।

To Top