Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के युवाओं का शानदार प्रदर्शन, स्टेट टूर्नामेंट में जीते 12 पदक

Ad
Ad
Ad
Ad

हल्द्वानी: देहरादून में आयोजित किक बॉक्सिंग राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में शहर के युवाओं का शानदार प्रदर्शन रहा। हल्द्वानी के युवाओं ने कई पदक जीते। इस लिस्ट में

सनिया मेहता-  2 गोल्ड

मयंक रैक्वाल- 1 गोल्ड 1 सीवर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी आम्रपाली कॉलेज की पार्किंग से बाइक चोरी, पुलिस ने बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया

कार्तिक सनवाल- 1 गोल्ड

देव बिरला- 1 सिल्वर

संकल्प नेवालिया- 1 गोल्ड 1 सिल्वर

चैतन्य सनवाल- 2 सीवर

दिव्यांश- 1 गोल्ड

दक्ष अग्रवाल- 1 सिल्वर

इसके अलावा सनिया मेहता, मयंक रैक्वाल, कार्तिक सनवाल, संकल्प नेवालिया और  दिव्यांश का चयन नेशनल में सिलेक्शन हुआ है। नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन जून में झारखंड में होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 2 गांवों से शुरू होगी स्वच्छिक चकबंदी की मुहीम, मंत्री गणेश ने दिए निर्देश

सभी युवा खिलाड़ी MASOYAMA कराटे एकेडमी में अभ्यास करते हैं। ट्रेनर भास्कर जोशी और मुकेश पाल ने बताया कि पूरे शहर के लिए ये खुशी का मौका है। इस तरह के नतीजे अन्य युवाओं को किक बॉक्सिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

To Top