Pauri News

कोटद्वार की प्रीति का मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस में चयन,गढ़वाल राइफल्स का बनेंगी हिस्सा


Uttarakhand news: Kotdwar news: Preeti: पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहें उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सेना में शामिल होकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिखाया है। जी हां.. हम बात कर रहें हैं प्रीति की। जिनका चयन 11 गढ़वाल राइफल्स में मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए हुआ है। ( Preeti singh) ( Garhwal Rifles )

कोटद्वार के रतनपुर कुंभीचौड़ की रहने वाली हैं प्रीति

प्रीति कोटद्वार के रतनपुर कुंभीचौड़ की रहने वाली हैं। और उनका चयन 11 गढ़वाल राइफल्स में मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए हुआ है। प्रीति के पिता स्व. दिगंबर सिंह और दादाजी दोनों ही आर्मी में थे। प्रीति के इस जज्बे को हमारा सलाम। प्रीति को सेना में जाने का जज्बा अपने पिता और दादा से मिला। प्रीति के इस जज्बे को हम सलाम करते हैं। और उनकी इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Preeti singh Selected for military nursing short services )

To Top