National News

LPG सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम हुए, महंगाई से राहत

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने महंगाई से राहत दी है। कुछ देर पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया है। इसके बाद पेट्रोल पर 9.50 रुपए और डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंहे। वहीं गैंस सिलेंडर में भी 200 रुपए कम कर दिए गए हैं। केंद्र के इस फैसले को महंगाई के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है।

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना करीब ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा।  शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानना चाहते हैं तो एक SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा। अपने शहर का आरएसपी कोड जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। 

To Top