देहरादून: राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से 29 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल के इलाकों में ज्यादा बारिश हो सकती है और इसलिए वहां चेतावनी दी गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए 26 सितंबर तक भी अलर्ट जारी किया था। कुमाऊं मे तेज बारिश और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है। 27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र या भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 29 को नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 29 के बाद भी बारिश जारी रह सकती है।
लगातार हो रही है बारिश के बीच ये भी कहा जा रहा है कि इस बार मॉनसून दो हफ्ते बाद जाएगा। यानी अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा। राज्य की चोटियों में बर्फबारी भी हो रही है।केदारनाथ और बदरीनाथ में बारिश के बाद शुक्रवार तड़के ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। यहां नीलकंठ, उर्वशी, नर-नारायण और माणा पर्वत चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे बदरीनाथ में अब कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। यमुनोत्री धाम के ऊपर बंदरपूंछ, सप्त ऋषिकुंड, कालिंदी टाॅप पर भी बर्फबारी हुई है।
कुमाऊं की राजधानी कहे जाने वाले हल्द्वानी में सुबह और रात को ठंड महसूस होने लग गई है। धूप के बाद अचानक हो रही बारिश लोगों को परेशान कर रही है। नैनीताल में बारिश की वजह से माल रोड समेत दर्शनीय स्थलों में मौज मस्ती कर रहे पर्यटकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 21 तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम तक पांच मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जलस्तर दो इंच बढ़ने के बाद 11 फीट 11 इंच पहुंच चुका है।