Uttarakhand News

उत्तराखंड:ढाई करोड़ रुपये दे चुके हैं जुर्माना फिर भी सुधरने का नाम नहीं,प्लीज मास्क पहनें


देहरादून: कोरोना वायरस के मामले उत्तराखंड में कम हुए हैं। इन्हें और कम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इसके लिए पुलिस जागरूकता अभियान भी चला रही है। कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद लोगों को छूट मिली लेकिन वह उसका गलत फायदा उठा रहे हैं। लोगों ने मास्क पहनना अब बंद कर दिया है। पुलिस लगातार चालान काट रही है लेकिन फिर भी सुधार नहीं देखा जा रहा है। इसके अलावा रेस्ट्रो व अन्य जगहों पर शारीरिक दूरी नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: त्योहारों का सीजन,घर से निकलने से पहले हल्द्वानी का नया ट्रैफिक प्लान जरूर देखें

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: भारतीय कृषि अनुसंधान के प्रमुख सब्जी विज्ञानी ने उत्तराखंड में ड्यूटी करने का किया आवेदन

देहरादून पुलिस की कार्रवाई के आंकड़े सामने आए हैं।पुलिस की ओर से अब तक बिना मास्क के 1 लाख 61 हजार, 668 चालान कर चुकी है, जबकि शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के 14023 चालान कर चुकी है। दोनों को मिलाया जाए तो अब तक दो करोड़ 54 लाख 76 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। प्रतिदिन औसतन 700 से अधिक चालान पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

सड़कों पर ही नहीं ब्लकि होटल, ढाबों, दुकानों में भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस सख्त होती है तो उसपर परेशान करने का आरोप लगाया जाता है लेकिन जब वह नरम होती है तो दुकानदार सहयोग करने के लिए राजी नहीं है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सभी थानों प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि मास्क न लगाने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाए।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटे महेंद्र सिंह धोनी, रुड़की में शुरू होने जा रही है क्रिकेट अकादमी !

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक,खेत में घास लेने गई 20 वर्षीय युवती को बनाया निवाला

कोरोना वायरस की दवा अभी तक नहीं आ पाई है। मास्क ही अभी सबसे बड़ा हथियार है। हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम अपने पाठकों से अपील करता है कि प्लीज आप सहयोग करें। बिना मास्क पहने आप कही ना जाए। खुद की सुरक्षा कर आप अन्य लोगों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। पिछले 8 महीने से हम सभी मिलकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और जब हम जीत के करीब है तो क्यों लापरवाही करें। कई विदेशी देशों में लापरवाही के वजह से दोबारा लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है।

To Top