Nainital-Haldwani News

अरे वाह..मुक्तेश्वर को चमकाने की तैयारी शुरू, हिमालय थीम पर होना है रेनोवेशन


Photo- Uttarakhand Tourism

हल्द्वानी: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल अभी जारी है। अनेकों जगहों को विकसित करके किस तरह से पर्यटकों को खींचा जाए, इस पर सरकार और प्रशासन का खासा ज़ोर है। अब 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत मुक्तेश्वर सर्किट हिमालय दर्शन थीम पर विकसित होना होगा।

बता दें कि शासन के द्वारा इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। नैनीताल जिले के डीएम सविन बंसल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस तरह की योजनाएं हैं, अगर नया पर्यटन स्थल विकसित होता है तो इससे स्थानीय और आसपास के लोगों को खासा फायदा होगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी,देशी ठेके में भी मिलेगी अंग्रेजी बियर

यह भी पढ़ें: हो गया फैसला,उत्तराखंड के निजी व सरकारी स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे

डीएम बंसल ने बताया कि पर्यटन के बढ़ने से रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि शासन ने प्रदेश में सर्वप्रथम जनपद की डीपीआर को स्वीकृत करते हुए मंजूर धनराशि जो कि 351.99 लाख थी, उसमें से 191 लाख की धनराशि जारी भी कर दी है।

जानकारी के अनुसार पूरी योजना के लिए कएमवीएन को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। मुक्तेश्वर में इस योजना के तहत जो काम होने हैं उनमें मुख्य तौर पर हिमालय दर्शन थीम आधार रहेगी। बता दें कि योजना में महादेव मंदिर के चारों और सुंदरीकरण, रास्ते को सुधारीकरण, चैली के जाली के रास्ते का सुंदरीकरण, ई-टायलेट, दुकानों के निर्माण होने शामिल हैं।

इसके अलावा मुक्तेश्वर टीआरएच परिसर में व्यूप्वाइंट की स्थापना होगी। साथ ही गार्डन और चौराहे का सुंदरीकरण होना है। भालूगाड़ जलाशय में सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग लगेगी। इसके अलावा भालूगाड़ वाटर फॉल तक 1.2 किलोमीटर के ट्रैक रूट पर लोहे के पुल का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक खत्म,उत्तराखंड में प्लास्टिक हुआ बैन, 5 लाख तक का जुर्माना लग सकता है

यह भी पढ़ें: फिर से अस्तित्व में आएंगे लेटर बॉक्स,कर्मचारियों और चिट्ठी का हिसाब रख रहा है विभाग

यह भी पढ़ें: IOCL में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

यह भी पढ़ें: नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले में 8 पुलिसकर्मियों के किए तबादले,लिस्ट देखें

To Top