Jobs

IOCL में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईसीओएल विभिन्न पदों में भर्तियां करने जा रहा है। इसके तहत जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 16 पदों पर भर्ती होगी। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक साइट iocl.com के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू हो चुके है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, लिखित परीक्षा की अस्थायी तिथि 28 फरवरी और परीक्षाफल जारी होने की तारीख 9 मार्च तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड के वीर मेजर विनोद को मिलेगा सेना मेडल,पुलवामा में तीन आतंकियों को किया था ढेर

यह भी पढ़े:नैनीताल:फेसबुक पर हुआ प्यार,झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध,पत्नी ने खोली पति की पोल

जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियरिंग टेस्ट की परीक्षा पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। कैटेगिरी वार और पोस्ट-वार मेरिट सूची को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाला जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार को एसएसपीटी में अर्हता प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करते वक्त फॉर्म में कोई गड़बड़ी न हो, ऐसा होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल, रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए। वहीं आरक्षित पदों के लिए एससी और एसटी उम्मीदवारों को 45% अंक होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़े:भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने मांगा 60 हज़ार प्रतिमाह गुज़ारा भत्ता

यह भी पढ़े:पूरा भारत देखेगा स्कूली बच्चों की प्रतिभाएं, जूनियर स्किल प्रतियोगिता के लिए यहां करें आवेदन

To Top