नैनीताल: बढ़ता गर्मी और कम होता कोरोना का कहर, लिहाजा पर्यटकों को पहाड़ों पर घूमने का मौका तो मिल गया है। मगर नैनीताल पुलिस ने भी कमर कस रखी है। बिना कोरोना रिपोर्ट व होटल बुकिंग के प्रवेश पाना लगभग असंभव है। पिछले तीन दिनों में जहां करीब 33 हजार पर्यटकों प्रवेश दिया गया तो वहीं करीब ढाई हजार सैलानियों को लौटाया भी गया है।
दरअसल कोरोना के खतरे और पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिसकर्मियों को सख्ती से चेकिंग करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसके तहत पुलिस की टीमें एमबीआर बैरियर चोरगलिया, बेलबाबा बैरियर, टीपीनगर, सुभाष नगर बैरियर, मालधन बैरियर रामनगर, गडप्पु बैरियर कालाढूंगी, क्वारब बैरियर भवाली, धानाचूली बैंड मुक्तेश्वर में चेकिंग हेतु जुटी रहीं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दुकान खुले रखने का समय बढ़ सकता है,पर्यटकों को लेकर सख्ती हो सकती है
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा का इंग्लैंड में जलवा,चार विकेट झटके,टीम को दिलाई बड़ी जीत
इसके साथ ही कालाढूंगी व काठगोदाम की पुलिस भी बराबर पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट की जांच कर रही थी। इस दौरान रविवार को पुलिस द्वारा 1241 वाहनों में सवार करीब 4728 लोगों की जांच कर 192 वाहनों को वापिस भेजा। जिसमें 368 लोग सवार थे। जबकि 1049 वाहनों में सवार 4360 सवारियों को पहाड़ पर जाने दिया।
पिछले तीन दिनों के आंकड़े भी चौकाने वाले हैं। तीन दिनों में नैनीताल पुलिस ने कुल 9466 वाहनों में सवार 35425 पर्यटकों की जांच की। जिसमें से 8548 वाहनों से आए 32934 लोगों को प्रवेश दिया जबकि 918 वाहनों से प्रवेश पाना चाह रहे 2491 पर्यटकों को लौटा दिया क्योंकि वे कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखा सके। बता दें कि इस वीकेंड पर भी नैनीताल बिल्कुल खचाखच भरा रहा।
यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल घूमने पहुंचे तीन पर्यटक गंगा में डूबे, दो सगे भाइयों के शव बरामद
यह भी पढ़ें: नैनीताल नारायण नगर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने रोकी डीएम गर्ब्याल की गाड़ी