Uttarakhand News

गरीबों के हक का राशन लेने वालों के लिए खबर, अब आपके नाम वायरल होंगे

देहरादून: प्रदेश के तमाम राशनकार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आप अभी तक अपात्र होने के बावजूद भी सरकारी राशन का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल, खाद्य मंत्री ने सभी जिलापूर्ति अधिकारी व राशन डीलरों को इस संबंध में सख्त रूप से निर्देशित कर दिया है।

गौरतलब है कि सचिवालय में खाद्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ फेडरेशन के पदाधिकारियों और उनके मांग पत्रों की विस्तार से चर्चा की। इस बैठक के दौरान खाद्य मंत्री ने ऐसे धारकों का जिक्र भी किया, जो अपात्र होने के बाद भी पात्रों के हक का राशन कंट्रोल से प्राप्त कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने साफ तौर पर अधिकारियों और राशन डीलरों को निर्देश दिए कि ऐसे लोग जो अपात्र हैं और पात्र का राशन प्राप्त कर रहे हैं। उनके नामों की एक सूची बनाकर संबंधित राशन की दुकानों के बाहर चिपकाई जानी चाहिए। ऐसा होने से लोगों को उनके बारे में पता चल सकेगा और कार्रवाई करने में आसानी होगी। यदि आप भी ऐसी लिस्ट में आते हैं तो आज ही अपना कार्ड निरस्त करा लें।

To Top
Ad