दिल्ली: देश की राजधानी से बहुत महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। लोकसभा में प्रश्नों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि एक साल के अंदर देश के सारे टोल प्लाजा बंद हो जाएंगे। हालांकि लोगों को टोल फिर भी देना होगा।
गुरुवार को लोकसभा सदन में अपने भाषण के दौरान केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शहरों के भीतर टोल प्लाजा बने होने से वाकई समस्या पैदा होती है। उन्होंने कहा पिछली सरकार ने इस तरह के टोल प्लाजा बनवाए थे। जिसे हटाए जाने के लिए सरकार ने योजना बना ली है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गजब हो गया,24 किलोमीटर उल्टी दौड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस-Video
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस:आज पीएम मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला, मुख्यमंत्रियों को दिया होम वर्क
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन के सदस्यों गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली ने गडकरी के सामने कुछ सवाल रखे थे। जिसमें से टोसल प्लाज़ा के संबंध में मंत्री नितिन गडकरी की ओर से यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टोल प्लाज़ा को अभी खत्म करना गलत होगा। क्योंकि सड़क बनाने वाली कंपनियां मुआवज़ा मागेंगी। उन्होंने कहा सरकार की योजना के तहत अगले एक साल में देश के सारे टोल खत्म कर दिए जाएंगे।
नितिन गडकरी ने कहा कि फास्ट टैग के पूर्णत: लागू होने के एक साल के अंदर टोल प्लाजा खत्म होंगे लेकिन टोल देना पड़ेगा। एंट्री पॉइंट पर कैमरा लगा होगा और गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा। जीपीएस के माध्यम से जहां से एंट्री की है और जहां तक जाएंगे उतना ही पैसा कटेगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: नया स्टॉप बना यात्रियों के लिए सिर्द, दो घंटे देरी से चल रही हैं बसें