National News

अब 11 साल की रेणुका ने इंटरनेट पर मचाई धूम, राजस्थान के कण कण में क्रिकेट है…

नई दिल्ली: कहते हैं कि पैसों से हर चीज खरीदी जा सकती है। लेकिन प्रतिभा यानी कि टैलेंट ऐसी चीज है, जो पैसे देकर भी नहीं खरीदी जा सकती। क्योंकि अगर ऐसा होता तो शायद गरीब घर के बच्चे कभी भी अपने प्रतिभा के बलबूते आगे नहीं बढ़ पाते। 14 वर्षीय मूमल महर के बाद अब इंटरनेट पर सनसनी बनी 11 साल की रेणुका पारगी के क्रिकेट खेलते हुए वीडियो ने यह बात शत-प्रतिशत साबित कर दी है कि प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

आपको याद होगा कि बीते दिनों बाड़मेर की 14 वर्षीय मुमल मेहर का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुआ था सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ियों और महान हस्तियों ने इस वीडियो को शेयर किया और मूमल की तारीफ की थी। अब राजस्थान की एक और बच्ची का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। 11 साल की रेणुका पारगी वह बेटी है, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को चौंका दिया है।

रेणुका पारगी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद इलाके की पिपलिया पंचायत के रामेर तालाब गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता मनसुख पारगी और मां प्रमिला देवी पिछले 10 सालों से गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का काम कर रहे हैं। रेणुका के दो भाई हैं और बता दें कि एक वक्त गुजरात के संतरामपुर में उनकी जमीन हुआ करती थी। मगर जमीन के डूब जाने के बाद साल 1980 में पूरा परिवार रामेर तालाब आ गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कुछ खास ठीक नहीं है। पूरे गांव में फिलहाल करीब 200 मकान हैं।

इस गांव के कई सारे लोग गुजरात जाकर मजदूरी का काम करते हैं। वायरल वीडियो में रेणुका चौके छक्के लगा रही है उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। रेणुका गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा है। इस स्कूल में 100 बच्चे पढ़ते हैं। रेणुका के स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसके टीचर ईश्वर मीणा ही क्रिकेट सिखाते हैं। वायरल हो रही रेणुका की कहानी ने एक बात तो सिद्ध कर दी, कि “समय जरूर लगता है मगर प्रतिभा अपने मंच तक पहुंच ही जाती है”।

To Top
Ad