UP भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद भाजपा खेमे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर उत्तर प्रदेश से हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बारे में स्वतंत्र देव सिंह ने खुद ट्वीट कर बताया। उन्होंने लिखा, ”मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
इसके बाद उन्होंने एक और ट्विट किया और लिखा कि,डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वॉरंटीन हूं। मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।” आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने भी अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है।
एक दिन में 50000 से ज्यादा मामले
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में रोजाना 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों के केस सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 54,736 मरीजों की पुष्टि हुई है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख को पार चुकी है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,50,723 हो चुकी है। इनमें 5,67,730 एक्टिव केस हैं। हालांकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।