नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर तरफ भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है। दूसरी तरफ चीन से हर प्रकार की सहायता लेने वाला पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर बॉर्डर में लगातार सीज़ फायर का उल्लंघन कर रहा है। पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की है। उनकी इस नापाक हरकत का मुकाबला करते हुए वाले दीपक कार्की शहीद हो गए।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सोमवार सुबह करीब 3.30 मिनट पर एलओसी के पास भारी गोलीबारी कर सीजफायर तोड़ा। छोटे हथियारों से फायरिंग के अलावा पाकिस्तान की तरफ से मोटार्र भी दागे गए हैं। पाकिस्तान की इस कायरता पूर्ण हरकत का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने जानकारी दी किपाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए हवलदार दीपक कार्की शहीद हो गए। घटना की जानकारी शहीद के परिवार को दे दी गयी है। पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। पिछले दिनों में भी उसने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दो इलाकों और रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की। उसकी गोलीबारी के चलते कई स्थानीय निवासी भी घायल हुए हैं।