दिल्ली: कोरोना महामारी कई परिवारों की जिंदगियों में काल बनकर आई है। अपने छूट जाते हैं तो जिंदगी भर का कष्ट शेष रह जाता है। देश के मशहूर न्यूज एंकर व पत्रकार रोहित सरदाना की आत्मा ने शुक्रवार को नोएडा के अस्पताल में अपने शरीर को हमेशा के लिए छोड़ दिया। रोहित की पत्नी प्रमिला ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ही भावुक पोस्ट शेयर किया है।
रोहित सरदाना की पत्नी लिखती हैं कि “जीवन अप्रत्याशित है, सभी सांत्वना और संबल भी अप्रत्याशित है। जीवन भर का दुख है मगर कोशिस रहेगी की रोहित सरदाना की तरह मजबूत रहूं। प्रेम की सार्थकता प्रेम में बने रहने में ही है। नश्वर शरीर जाने के बाद भी। आप सभी का आभार।”
जीवन अप्रत्याशित है.. आप सबकी ओर से मिली सांत्वना और संबल भी अप्रत्याशित है.. कष्ट जीवन भर का है लेकिन कोशिश रहेगी @sardanarohit की तरह मजबूत रहूं
— Pramila Dixit (@pramiladixit) May 1, 2021
प्रेम की सार्थकता प्रेम बने रहने में ही है नश्वर शरीर के जाने के बाद भी .. आप सभी का आभार 🙏
यह भी पढ़ें: दन्या हत्याकांड: भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है उत्तराखंड, तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के इन ग्रामीण इलाकों में भी लगा Curfew, शनिवार के लिए मिली छूट
वर्तमान में आजतक चैनल में एंकरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे रोहित सरदाना कोरोना से संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे। 29 अप्रैल की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। तबीयत बिगड़ते चली गई और 30 अप्रैल को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दें कि अपने जाने के एक-दो दिन पहले तक भी वो दूसरों के लिए ऑक्सीजन संबंधी या अन्य मदद करने के लिए तत्पर थे।
रोहित सरदाना की पत्नी प्रमिला दीक्षित खुद एक पत्रकार रही हैं एवं वे एक कवियत्री व लेखिका भी हैं। इस भावपूर्ण पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने पति को ना केवल श्रद्धांजलि दी है बल्कि अपनी मजबूती का भी परिचय दिया है। बता दें कि दिवंगत रोहित सरदाना की दो छोटी बेटियां हैं जिन्हें अब पत्नी प्रमिला दीक्षित को ही संभालना है। वाकई जीवन अप्रत्याशित है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया
यह भी पढ़ें: दिल्ली व उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता, नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडा फोड़ा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस किच्छा में यूनिपोल से टकराई,बस चालक वाहन छोड़कर भागा
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में बढ़ाया गया Curfew,अगले आदेश तक रहेगा लागू, नए इलाके भी शामिल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बड़ी खबर, मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी क्षेत्र में भी लग गया कर्फ्यू
यह भी पढ़ें: हार्टअटैक से एंकर रोहित सरदाना की मौत, रेडियो स्टेशन से की थी करियर की शुरुआत