नई दिल्ली: सीबीएसई कुछ दिनों में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला है। लाखों छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक लिंक वायरल हो गया, जो बिल्कुल सीबीएसई रिजल्ट लिंक जैसा था। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं।
इस बात का खंडन बोर्ड की ओर से किया गया है। बोर्ड ने कहा कि अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बारे में मीडिया को पहले ही जानकारी दी जाएगी। बोर्ड के नतीजे cbseresults.nic.in पर जारी किए जाते हैं। जहां पर विद्यार्थी सबसे पहले अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालते हैं और फिर नतीजों को डाउनलोड करते हैं।
यह भी पढ़ें: जरूरी खबर, एक सिंतबर से शुरू होंगी कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मांगे भू-कानून,नहीं तो पूरे प्रदेश में होगा उग्र प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बड़ा हादसा, गौला नदी में डूबे दो भाई
यह भी पढ़ें: आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा उत्तराखंड की जनता के पास हैं केवल दो विकल्प
यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा अपडेट, ऋषभ पंत ने कोरोना वायरस को दी मात