हल्द्वानी: छात्र के हितों में राज्य सरकार द्वारा एक अच्छा फैसला लिया गया है। उत्तराखंड शासन द्वारा लिए गए इस फैसले के मुताबिक राज्य में दो नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से शुक्रवार को ही उक्त आदेश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार दो राजकीय कॉलेजों में से एक कॉलेज नैनीताल जिले के शहर हल्द्वानी अथवा दूसरा कॉलेज हरिद्वार में खोला जाएगा।
उच्च शिक्षा अनुभाग के अपर सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए और जनहित को तवज्जो देते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नया राजकीय महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इस योजना के लिए औपचारिक स्वीकृति भी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत, एक गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा की दुखद घटना,झूले की रस्सी बनी मासूम के गले का फंदा ,मौत से मचा हड़कंप
अपर सचिव की माने तो भवन निर्माण के पूरा होने पर पद सृजित कर दिए जाएंगे। जिसके बाद कॉलेजों में हर तरह का संबंधित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल उत्तराखंड राज्य में 105 डिग्री कॉलेज संचालित हो रहे हैं। नैनीताल जिले में ही उच्च शिक्षा निदेशालय के आधीन आठ डिग्री कॉलेज संचालित हो रहे हैं। जिसमें हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज शामिल है।
इसके अलावा रामनगर, कोटाबाग, बेतालघाट, एलबीएस हल्डूचौड़, दोषापनी, पटलोट और मालधनचौड़ के डिग्री कॉलेज शामिल हैं। वैसे तो नैनीताल का डीएवी कैंपस और भीमताल का कैंपस भी नैनीताल जिले में ही आता है। मगर यह दोनों कॉलेज कुमाऊं विश्व के परिसर हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:ठग ने मांगा OTP,ग्रामीण के खाते से 40 हजार रुपये गायब,पीड़ित पहुंचा कोतवाली
यह भी पढ़ें: विदेश में जीता पदक,उत्तराखंड के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज को सवा 12 लाख का इनाम
बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा के एसएसजे कैंपस को आवासीय विश्वविद्यालय बनाया गया था। जिसके बाद से ही हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज और रामनगर डिग्री कॉलेज को कुमाऊं विश्वविद्यालय का तीसरा कैंपस बनाए जाने की मांगें उठ रही थीं। बहरहाल अब हल्द्वानी में एक नया राजकीय महाविद्यालय बनने के बाद इनमें से किसी एक के कैंपस बनने की राह आसान हो जाएगी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि महाविद्यालय बनने से एमबीपीजी कॉलेज पर से छात्रों का अधिक दबाव कम होगा। कुमाऊं में सबसे ज़्यादा छात्रसंख्या वाला यह कॉलेज हर साल स्नातक और स्नाकोत्तर कक्षाओं में 13 हज़ार से अधिक दाखिले लेता है। कई विद्यार्थियों को प्रवेश ना मिलने की वजह से निराश भी होना पड़ता है। ऐसे में नया कॉलेज छात्रों के लिए भी बेहतर विकल्प होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में साढ़े छह लाख उपभोक्ताओं का राशन कार्ड बंद,नैनीताल जिले का आंकड़ा देखें
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जिम में युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी