OYO Policy Change: No Rooms For Unmarried Couple:
ओयो ने अपनी कंपनी पॉलिसी मे बदलाव करते हुए नए नियम लागू किया है। इस नियम के अंतर्गत अब अविवाहित जोड़े को कमरा ना देने के साथ किसी भी जोड़े को कमरा देने के लिए प्रमाणित आईडी प्रूफ अनिवार्य कर दिया है। ओयो की शुरुआत से ही यह काफी प्रचलित एवं लोकप्रिय रहा है। हाँ समय-समय पर ओयो से जुड़ी कई घटनाएं और किस्से सामने आए हैं। इससे समाज में, युवाओं में और लोगों के बीच ओयो कू लेकर कई धारणाएं ऐसी भी बन चुकी हैं जो कंपनी की इमेज को भी कई तरह से प्रभावित करती हैं।
क्या कहते हैं नॉर्थ रीजन के हेड
आपको बता दें कि ओयो ने अविवाहित जोड़ों को कमरा ना देना का नियम अभी केवल मेरठ में ही लागू किया है। लेकिन जल्द ही यह नियम देश के कई शहरों में लागू हो सकता है। इसके लिए कई सामाजिक संस्थाओं ने कंपनी को ज्ञापन भी सौंपा है। ओयो के नॉर्थ इंडिया रीजन हेड पवास शर्मा ने बताया कि “ओयो सुरक्षित और जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां एक तरफ हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। तो वहीं कानून के दायरे में काम करने को लेकर और सामाजिक संस्थाओं की बातों को भी जिम्मेदारी पूर्वक सुन रहे हैं। हम इस पॉलिसी के प्रभाव और नियमों को समय-समय पर रिव्यू करते रहेंगे।
कहाँ और कैसा होगा प्रभाव
ओयो के इस नए नियम का प्रभाव अब कई शहरों में जल्द देखने को मिल सकेगा। युवाओं को इसके प्रभाव का सामना कई तरह से करना पड़ेगा। वहीं स्टूडेंट्स, बीजनेसमेन, धार्मिक एवं अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित अनुभव देने वाले ब्रांड के रूप में पेश करना भी ओयो की ही जिम्मेदारी है। इस नए निर्णय के बाद तो यही लगता है कि ओयो अपनी इमेज में सुधार लाने के लिए इसे बदलाव पूरे देश में कर सकता है।