Dehradun News

दिल्ली से देहरादून की यात्रा एक रुपए में करने का मौका, बस कंपनी ने निकाला शानदार ऑफर

देहरादून: देश में प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। पहले शहरों के अंदर और फिर एक राज्य से दूसरे राज्यों के लिए भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करन की तैयारी है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रीनसेल मोबिलिटी की इंटरसिटी इलेक्ट्रिक AC बस कोच सर्विस, न्यूगो (NueGo) ने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी एक रुपए में बस की यात्रा करवा रही है। ये सुविधा कुछ शहरों की यात्रा के लिए ही लागू है।

कंपनी ने घोषणा की है कि इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद-विजयवाड़ा की यात्रा केवल एक रुपए में पूरी हो सकती है। ग्राहक किसी भी ऑपरेटिंग रूट के लिए केवल 1 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा।

ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ और एमडी, देवेंद्र चावला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए हम इस अभियान को शुरू करते हुए बेहद रोमांचित हैं। सिर्फ 1 रुपये की कीमत वाले टिकटों के साथ, हमारा लक्ष्य देश के नागरिकों को NueGo की लग्ज़री बसों में यात्रा का अनुभव देना है। देश को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक कदम उठाना है।

ग्राहक NueGo की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर जाकर सीटें बुक कर सकते हैं। इससे पहले कि बुकिंग विंडो बंद हो जाएं। कंपनी ने कहा कि वह सुरक्षा और आराम को सबसे पहले प्राथमिकता देती है। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक बसें 25 सेफ्टी चेकिंग से गुजरी हैं और इसमें यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। कंपनी ने बुकिंग फिंडो को 10 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक खोला है।

बग से गुजरी हैं और इसमें यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है. 

To Top