Uttarakhand News

अच्छी खबर:उत्तराखण्ड में OBC वर्ग को अब मिलेगा केंद्रीय EWS योजनाओं का भी लाभ


Uttarakhand OBC Beneficiaries: Central Government Schemes: EWS Beneficiaries:

उत्तराखंड के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय को अब केंद्रीय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए लागू की गई योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा। राज्य के कई क्षेत्रों में OBC वर्ग के कई लोग केंद्रीय योजनाओं का लाभ ना मिलने से चिंतित थे। अब राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए OBC समुदाय को केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने का रास्ता आसान करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस योजना का लाभ OBC वर्ग के उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका नाम केंद्र की OBC सूची में नहीं है। (Uttarakhand OBC Beneficiaries)

मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने OBC वर्ग को हो रही समस्या को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जिन लोगों का नाम केंद्र की OBC की सूची में रजिस्टर नहीं है उन्हें राज्य सरकार EWS के अंतर्गत आय प्रमाण पत्र जारी करेगी। राज्य में ऐसे कई परिवार हैं जिनकी गिनती आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में होती है। EWS का आरक्षण उन्हीं को मिलता है जो अन्य किसी आरक्षण के अंतर्गत नहीं आते। इसी कारण अभी OBC वर्ग को EWS का आरक्षण प्राप्त नहीं है। साथ ही राज्य के कुछ क्षेत्रों में ऐसे भी लोग हैं जो केंद्र की OBC की सूची में पंजीकृत नहीं है। इस कारण उन्हें केंद्र द्वारा EWS योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। (CM Dhami Meeting)

ऐसे मिलेगा केंद्रीय योजनाओं का लाभ

OBC वर्ग के बीच बढ़ती चिंता को देखते हुए कई जनप्रतिनिधियों ने यह मामला मुख्यमंत्री धामी के साथ साझा किया। जनप्रतिनिधियों से हुई चर्चा के बाद मुख्यमंत्री धामी ने उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किए। इसके बाद जो लोग राज्य की OBC सूची में शामिल होने के बावजूद केंद्र की OBC सूची में शामिल नहीं हैं उनके लिए अपर मुख्य सचिव कार्मिक आनंद बर्द्धन ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि इन सभी लोगों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी कराया जाएगा। इसके लिए प्रमाण पत्र का प्रारूप भी बना लिया गया है। सभी जिलों एवं विभागाध्यक्षों को इसी प्रारूप के अनुसार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। (OBC Central Schemes)

To Top