Pithoragarh News

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस, पिथौरागढ़ ने सभी जिलों को पीछे छोड़ा

File Photo

हल्द्वानी: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान तक पहुंची हुई है। गनीमत यह है कि पिछले कई दिनों से तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। रविवार सुबह तेल कंपनियों ने नई कीमतें जारी की तो उनमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया था। बता दें कि उत्तराखंड में सबसे महंगा पिथौरागढ़ में मिल रहा है।

पिथौरागढ़ में पेट्रोल की कीमत 105.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 99.24 रुपए प्रति लीटर तक हैं। जो कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वही हल्द्वानी की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.91 रुपए और डीजल 96.60 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकि देहरादून में पेट्रोल 103.73 रुपए और डीजल 97.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

गौरतलब है कि हरिद्वार में पेट्रोल 102 .98 रुपए और डीजल 96.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। आपको याद दिला दें कि 24 और 31 मार्च के अलावा 7 से 30 अप्रैल को छोड़कर 22 मार्च से लगातार पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हुई है। हल्द्वानी में आखिरी बार 21 मार्च को पेट्रोल की कीमत 93.25 और डीजल की कीमत 86.57 रुपए प्रति लीटर थी। लेकिन अभी भाव पहले से काफी बढ़ चुके हैं।

To Top